नोटबंदी के सरकारी फैसले को भले कालाधन वालों के लिए काल बताया जा रहा हो, लेकिन अमर उजाला टीवी के कैमरे में जो तस्वीर कैद हुई है, वो केवल दर्दनाक ही नहीं बल्कि बहुत भयावह भी है। कानपुर में एक गरीब बूढ़ा शख्स तीन दिन से अपने 1000 रुपये बदलवाने के लिए दर-दर भटकता रहा लेकिन बैंक के बाहर लगी लंबी कतारों में उलझ कर रह गया। अमर उजाला ने इस शख्स की मदद की और उसे बैंक के भीतर पहुंचाया।