लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
देहरादून के परेड ग्राउंड में फर्स्ट वीमेन ओलम्पिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो दिन चले इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, योगा, ताइक्वांडो और बैडमिंटन के जिला स्तरीय खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया। इस आयोजन में 18 साल से कम उम्र की बालिकाएं शामिल हुईं। भारतीय वीमेन ओलंपिक संघ की ओर से 23 से 25 दिसंबर तक हरिद्वार में राष्ट्रीय महिला ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाना है। इसमें उत्तराखंड की टीम भी प्रतिभाग करेगी।