नोटबंदी के इस दौर में जब बैंक भी कैश की कमी से जूझ रहे हैं, ऐसे में वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी जी ने लोगों के लिए अपना खजाना खोल दिया है। भारत सरकार की अपील के बाद मंदिर में दान के लिए लगीं सभी 16 गुल्लकें खोल दी गई हैं। 40 कर्मचारी दिन-रात इन गुल्लकों में जमा धन गिनने में जुटे हैं। अब तक लाखों रुपये नकद के अलावा भारी मात्रा में विदेशी करेंसी भी निकल चुकी है।