लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
नोटबंदी के फैसले का विरोध कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कानपुर के एक मंदिर प्रबंधक के निशाने पर आ गए हैं। मंदिर में राहुल गांधी के विरोध में एक कार्यक्रम चलाया गया। मंदिर में राहुल गांधी का एक पोस्टर लगाया गया और फिर उनके नाम पर चार हजार रुपये का चंदा इक्ट्ठा किया गया। पुजारी के महंत ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नोटबंदी के फैसले से राहुल गांधी के पास पैसों की कमी न हो, उन्हें बार बार बैंक न जाना पड़े, इसलिए मन्दिर की ओर से उन्हें चार हजार रुपए की चिल्लर भेंट की जाएगी।