लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
दिवाली के बाद से लगातार प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्लीवालों के लिए एक खबर थोड़ी राहत की सांस लेकर आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में रहने वाले 60 साल के ऊपर के लोगों की औसत आयु 80 साल दो महीने है। इस मामले में 81 साल एक महीने के आंकड़े के साथ जम्मू-कश्मीर सबसे बेहतर है। वैसे जन्म लेने के समय 74 साल नौ महीने की सबसे लंबी औसत आयु के साथ केरल नंबर वन पर है।