उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बदमाशों के बुलंद हौसलों की एक और तस्वीर सामने आई है। पुलिसवाले जब एक नाके पर गाड़ियों की जांच कर रहे थे, तभी एक शख्स ने उनसे गाली-गलौच किया और खुद को बीजेपी विधायक का करीबी बता कर कागज दिखाने से इनकार किया। इसके कुछ देर बाद वो शख्स एक बोलेरो गाड़ी में आठ-दस बदमाशों के साथ वापस आया और लाठी-डंडों से पुलिसवालों की पिटाई शुरू कर दी। इसमें मौके पर मौजूद महिला दरोगा घायल हो गई। महिला दिवस के दिन हुई इस मारपीट के बाद महिला दरोगा ने प्रधानमंत्री से मदद की अपील की है।