लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
भारत-नेपाल सीमा पर बसही बार्डर पर नोमेन्स लैंड पर गुरुवार को फिर पुलिया निर्माण शुरू कर दिया गया। एसएसबी ने रोका तो नेपालियों ने पथराव शुरू कर दिया। इस पर एएसबी ने फायरिंग की। इससे बार्डर पर तनाव फैल गया। जिले के डीएम-एसपी बार्डर पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया और नेपाली अधिकारियों से बातचीत की। उनलोगों ने नोमेन्स लैँड पर भारतीय सीमा में आकर नेपाली झंडा गाड़ दिया, जिस पर प्रशासन ने नेपाली झंडे को कब्जे में लिया है।