लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
वैसे तो पांच राज्यों में मतदान की प्रक्रिया आठ मार्च को समाप्त हो गई लेकिन उत्तराखंड के कर्णप्रयाग और उत्तर प्रदेश के आलापुर में गुरुवार को वोट डाले गए। कर्णप्रयाग में वोटिंग से पहले आंकड़ों की बाजीगरी में नौ नंबर की बड़ी मजेदार भूमिका दिखाई दी। यहां नौ मार्च को वोट डाले जा रहे हैं। मैदान में कुल नौ उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। कुल मतदाताओं की संख्या भी 91 हजार आठ सौ उन्चास है, जिसमें दो बार नौ का अंक आता है। मतदान केंद्र भी 169 हैं। अब अटकलें लग रही हैं कि ये नौ नंबर किसके लिए शुभ होगा?