लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
खादी ग्रामोद्योग के कैंलेडर और डायरी पर गांधी जी की जगह पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाने पर भड़की आग अभी ठंडी भी नहीं पड़ी है कि हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने उसमें और घी डाल दिया है। विज ने कहा कि “जब से खादी से गांधी का नाम जुड़ा तब से खादी डूब गई, मोदी गांधी से बड़े ब्रैंड अंबेसडर हैं, इसलिए गांधी की जगह उनकी फोटो लगाने का फैसला सही है”। विज यहीं नहीं रुके, उन्होंने यहां तक कह दिया कि “जल्दी ही नोटों पर से भी गांधी जी की फोटो हटा दी जाएगी”। हालांकि विवाद बढ़ता देख हरियाणा सरकार ने खुद को विज के बयान से अलग कर लिया और बाद में अनिल विज ने भी इस बयान को निजी बयान बता दिया।
Followed