केंद्र सरकार ने कालाधन रखने वालों को एक आखिरी मौका देते हुए 50-50 स्कीम की अवधि 31 मार्च 2017 तक बढ़ा दी है। जिसके तहत अब 31 मार्च तक कालेधन को सफेद किया जा सकेगा। हालांकि इसके लिए 50 फीसदी रकम टैक्स के रूप में देनी होगी। राजस्व सचिव हंसमुख अधिया ने बताया है कि कालाधन रखने वाले लोग प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत ईमेल के जरिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इसकी सूचना दे सकते हैं। ऐसा करने पर आघोषित आय के खुलासे को गुप्त रखा जाएगा।