हरियाणा के हिसार के मिर्चपुर गांव में दबंग जाटों और दलित परिवारों के बीच हुए संघर्ष के बाद गांव के चालीस दलित परिवारों को गांव से पलायन करना पड़ गया। दलित ग्रामीणों ने शासन से गुहार लगाई है कि या तो उन्हें गांव में वापस जगह दिलाई जाए या फिर सीआरपीएफ को गांव में तैनात किया जाए। दलितों का कहना है कि दबंग जाटों के रहते वो सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।
Next Article