आमिर खान की फिल्म दंगल में छोटी गीता फोगट का किरदार निभानेवाली जायरा वसीम मुश्किल में पड़ गई हैं। जायरा को सोशल साइट्स पर काफी ट्रोल किया गया साथ ही उन्हें कट्टरपंथियों की ओर से बातें सुनने को भी मिलीं। जायरा पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मिलीं थीं, जिसके बाद उन्हें सोशल साइट्स पर ट्रोल किया जाने लगा। इसपर जायरा ने एक माफीनामा लिखा कि, जिन लोगों को मेरी हाल की मुलाकातों और एक्टिविटीज से दुख पहुंचा है, मैं उनसे माफी मांगती हूं, मुझे कश्मीरी युवाओं के लिए रोल-मॉडल की तरह पेश किया जा रहा है, मैं ये साफ कर दूं कि मैं नहीं चाहती कि कोई मेरे कदमों पर चले और मुझे रोल-मॉडल समझे। हालांकि, असल जिंदगी की गीता और बबिता ने जायरा का सपोर्ट किया है और उन्हें किसी से बिना डरे अपने काम में आगे और अच्छा करने की सलाह दी है।