हॉलीवुड स्टार विन डीजल मुंबई में लुंगी डांस करते नजर आए। दीपिका के बुलावे पर भारत आए विन डीजल ने प्रीमियर नाइट के दौरान दीपिका के साथ जमकर मस्ती की और लुंगी डांस भी किया। इस मौके पर दीपिका के करीबी रणवीर सिंह भी प्रीमियर में पहुंच, उनके अलावा शाहिद कपूर और करण जौहर ने भी ट्रिपल एक्स द रिटर्न ऑफ जेंडर केज की प्रीमियर नाइट में शिरकत की। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख ने दीपिका की पहली हॉलीवुड फिल्म को दिलचस्प बताया है।