लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
रोज-रोज टीवी पर सास-बहू के झगड़े वाले सीरियल देख अगर आप परेशान हो चुके हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। 16 जनवरी से आपके लिए लाइफ ओके एंटरटेनमेंट चैनल पर नया टीवी सीरियल ‘गुलाम’ प्रसारित होने जा रहा है। एक्शन, सस्पेंस, रोमांच और बेहतरीन डायलॉग से भरे इस खास टीवी सीरियल के जरिए फिल्मी कहानियों को छोटे पर्दे पर भी लाने की शुरूआत की गई है। गुलाम में परम सिंह, नीति टेलर, विकास मनकतला, भगवान तिवारी और जाहिदा परवीन मुख्य भूमिका में दिखेंगे।