बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा कंगना रनौत ने बताया कि वो बचपन से ही असहजता से साथ पली-बढ़ी है। कंगना ने कहा कि उसके पैदा होने के बाद घरवाले दुखी हो गए थे। लड़की होने की वजह से बात-बात पर लोगों को बताया जाता था कि मैं कैसे पैदा हो गई। लेकिन आज जिस मुकाम पर पहुंची हूं उससे उन्हें गर्व होता होगा।