लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
अभी जब होली दस्तक देने वाली है, बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को अपने घर और दोस्तों की याद सताने लगी है। वोग मैग्ज़ीन के कवर पेज लॉन्च पर उन्होंने कहा कि होली खेलने से उन्हें डर लगता है, लेकिन दोस्तों के साथ मस्ती करना और अच्छे पकवान खाना उन्हें बेहद याद आ रहा है। इसी के साथ आलिया ने अपने सभी फैन्स को होली भी विश किया। गौरतलब है कि आजकल आलिया अपनी आनेवाली फिल्म कपूर एंड सन्स को लेकर काफी बिज़ी हैं।