लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट कपूर एंड सन्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा और फावद खान के साथ नज़र आएंगी। ‘वोग’मैग्जीन की कवर पेज बनी आलिया और फावद की जोड़ी ने मीडिया से बातचीत की। आलिया ने बताया की‘कपूर एंड सन्स’ की कहानी लव ट्रायंगल पर नहीं है, यह एक पारिवारिक फिल्म है। परिवार के उलझे रिश्तों को सुधारती, आपस के प्यार को दर्शाती है। वोग मैग्ज़ीन के कवर पेज पर आलिया और सिद्धार्थ की जोड़ी बेहद खुबसूकत नज़र आई।