लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
दर्शकों के लंबे समय का इंतज़ार आज खत्म हो गया। दिन की शुरुआत के साथ रिलीज़ हुआ रॉकी हैंडसम का ट्रेलर। ट्रेलर काफी शानदार है और उतने ही हैैंडसम रॉकी यानि जॉन अब्राहम भी लग रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ श्रूति हसन भी नज़र आएंगी। भरपूर एक्शन सीन्स से भरी इस फिल्म को लोग कितना पसंद करेंगे यह देखना दिलचस्प होगा।