लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
दोस्ती निभाना कोई सोनम से सीखे..सोनम कपूर ने अपनी जिगरी दोस्त स्वरा भास्कर की आने वाली फिल्म नील बट्टे सन्नाटा का पोस्टर लॉन्च किया। इस मौके पर दोनों ने जमकर गप्पेबाज़ी की और खूब मस्ती की। दोनों ने साथ फिल्म 'रानझना' में काम किया था जिसमें धनुष भी थे।