मुंबई में जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट में पूरे भारत से फैंस जुटे। कॉन्सर्ट में कई फिल्मी सितारों के साथ आम लोग भी जुटे। कॉन्सर्ट के वक्त तो सभी को खूब मजा आया। बीबर का लाइव परर्फॉर्मेंस देखकर लोग झूम उठे। लेकिन जब इस कॉन्सर्ट की सच्चाई सामने आई तो सभी निराश हो गए। जस्टिन बीबर अपने इस शो के दौरान सिर्फ होठ हिला रहे थे गाने तो रिकॉर्डेड बज रहे थे।