रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर साइंस फिक फिल्म ‘2.0’ का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर देखने के बाद महसूस होता है कि ‘2.0’ में कहीं रोबो चिट्टी पर विलेन बने अक्षय कुमार भारी न पड़ जाएं। फिल्म ‘2.0’ इस साल 29 नवंबर को सिल्वर स्क्रीन पर जलवा दिखाने उतरेगी।