बॉलीवुड कॉकटेल के 35वें एपीसोड में हम लेकर आए हैं मणिकर्णिका को लेकर चल रहे घमासान की इनसाइड स्टोरी, सब्सिडी के नाम पर मुंबई में चल रहे गोरखधंधे और शुभ मंगल सावधान की सीक्वेल की एक्सक्लूसिव खबरें। साथ में सलमान देने जा रहे हैं अपने बहनोई आयुष को कौन सा नया गिफ्ट और सीरियल ये जो हैं मोहब्बतें के सेट से एक खास रिपोर्ट।