आमिर खान और उनकी हीरोइनों के किस्से कभी खत्म नहीं होते। एक बंद होता है तो दूसरा शुरू हो जाता है। इन दिनों हिंदी सिनेमा में जिस दोस्ती की सबसे ज्यादा चर्चा है वो है आमिर खान और फिल्म दंगल में उनकी बेटी बनी फातिमा सना शेख की दोस्ती। हाल ही में आमिर खान के घर हुई एक पार्टी में फातिमा सना शेख भी पहुंची और वहां उनके सामने आ गईं किरण राव, देखिए फिर क्या हुआ।