लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
इन दिनों हर तरफ चर्चा है कि आमिर खान अब महाभारत बनाने जा रहे हैं। खुद अमर उजाला टीवी से दो साल पहले एक खास मुलाकात में आमिर खान कह चुके हैं कि महाभारत बनाने से पहले उन्हें 5 साल की तैयारी का वक्त चाहिए। यानी अभी महाभारत रिलीज होने में तीन साल और लगेंगे। उससे पहले आमिर खान किस फिल्म में आपको नजर आएंगे, देखिए ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट। साथ में ये भी कि ठग्स ऑफ हिंदोस्तां के उनके साथी सितारे अमिताभ बच्चन का आगे इरादा क्या है?