फिल्मफेयर की तरफ से बिग बी अमिताभ बच्चन को 'टाइमलेस ग्लैमर एंड स्टाइल आइकन’ अवॉर्ड से नवाजा गया। 74 साल की उम्र में इस अवॉर्ड से नवाजे जाने के बाद अमिताभ बच्चन ने इसे अटपटा बताया। अमिताभ बच्चन ने एक सोशल साइट पर अवॉर्ड की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'इस उम्र में स्टाइल आइकन का अवॉर्ड अटपटा लगा पर, उन्होंने दे दिया तो, मैंने ले लिया..!!'