अलीगढ़ मुस्लिम युनीवर्सिटी के पुराछात्र सम्मेलन में पहुंचे फिल्म डायरेक्ट अनुभव सिन्हा ने निर्माता-निर्देशक करण जौहर का पक्ष लिया और कहा कि, फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को हर जगह रिलीज किया जाना चाहिए। अनुभव ने कहा कि करण ने जैसी भी, जो भी फिल्म बनाई है उसे वैसा ही रिलीज किया जाना चाहिए। इसके साथ ही अनुभव सिन्हा ने एएमयू में अपने पुराने दिनों को भी याद किया।