लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
फिल्म फुद्दू का दूसरा गाना ‘कर्व्स मेरे किलर किलर…’ सोमवार को दिल्ली के PVR प्लाजा में रिलीज किया गया। इस गाने में गौहर खान अपने किलर कर्व्स दिखा रही है। 7 अक्टूबर को ये गाना यू-ट्यूब पर पहले ही रिलीज किया जा चुका है और लाइक्स बटोर रहा है। दिल्ली में गाने की लॉंचिंग पर एक्टर अनिता हसनंदानी, गंधर्व सचदेव, पवन कुमार शर्मा और प्रदीप गुप्ता मौजूद थे।
Followed