जयेंद्र चतुर्वेदी, अमर उजाला/ वाराणसी Updated Fri, 14 Oct 2016 09:52 PM IST
टीवी सीरियल चिड़ियाघर में घोटक का किरदार निभानेवाले परेश गड़ात्रा और उनकी साथी अदिति सजवान शुक्रवार को वाराणसी पहुंचीं। देश के शहीदों की मदद के लिए दोनों वाराणसी में स्पेशल रामलीला का मंचन करेंगे। इस रामलीला के मंचन से मिलने वाली रकम को शहीदों के लिए बनाए गए राहत कोष में दान कर दिया जाएगा।