लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   VDA in action Bulldozer run on under construction building in Ramnagar varanasi

Varanasi: रामनगर में निर्माणाधीन दो मंजिला भवन पर चला बुलडोजर, सारनाथ में चार मैरेज लॉन सील

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: उत्पल कांत Updated Wed, 08 Feb 2023 11:28 PM IST
सार

वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) की ओर से बुधवार को शहर के कई हिस्सों में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए गए अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

VDA in action Bulldozer run on under construction building  in Ramnagar varanasi
रामनगर में निर्माणाधीन दो मंजिला भवन पर चला बुलडोजर - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) की टीम ने बुधवार को अलीनगर थाना क्षेत्र के रामनगर वार्ड में बनाए जा रहे निर्माणाधीन दोे मंजिला भवन को ध्वस्त करा दिया। 50 लाख रुपये कीमत से 1990 वर्ग मीटर में बन रहा यह भवन अवैध रूप से बनाया जा रहा था। रामनगर वार्ड में सुरेश चंद्र की ओर से एक दो मंजिला भवन बनाया जा रहा था।



वीडीए ने मानचित्र स्वीकृत नहीं होने के कारण निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा था। साथ ही सुनवाई के लिए के लिए समय भी दिया। सुरेश चंद्र की ओर से दाखिल मानचित्र को मानक पूरा नहीं होने के कारण अस्वीकृत कर दिया गया। इसके बाद वीडीए की प्रवर्तन टीम ने थाना अलीनगर, पुलिस चौकी जाफरपुर के सहयोग से बुधवार को जोनल अधिकारी गौरव सिंह, जयप्रकाश और अवर अभियंता संजय तिवारी की अगुवाई में ध्वस्त करा दिया।


अवैध निर्माण के खिलाफ वीडीए चला रहा अभियान
वीडीए की ओर से बुधवार को शहर के कई हिस्सों में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए गए अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस क्रम में सारनाथ में चार मैरेज लॉन को सील किया गया तथा दशाश्वमेध वार्ड के सिगरा क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया।

वीडीए के संयुक्त सचिव परमानंद यादव ने बताया कि इन सभी मैरेज लानों का संचालन पिछले कई दिनों से किया जा रहा है, जबकि किसी भी मैरेज लान का नक्शा वीडीए से स्वीकृत नहीं है। सारनाथ क्षेत्र में गोकुल कुंज नामक मैरेज लान का निर्माण करीब 10 बिस्वा जमीन में हुआ है। अवैध निर्माण के लिए लॉन के मालिक को 13 दिसंबर 2019 और 28 मई 2022 को पूर्व में वीडीए ने मानचित्र स्वीकृत कराने की नेाटिस दी थी। लेकिन इसके बिना ही निर्माण पूरा कराया गया।

इसी प्रकार सारनाथ क्षेत्र के हवेलिया रोड स्थित बरसाना लॉन, मवईयां स्थित विराट वाटिका और खांटु श्याम लॉन को वीडीए ने सील किया। इसके अलावा सिगरा क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण को भी ध्वस्त किया। इन सभी जगहों पर पुलिस बल के सहयोग से अभियान चलाकर कार्रवाई की गई।

बुलेट शोरूम सील होने पर जमा किए 48 लाख रुपये

मानचित्र स्वीकृत कराए बिना अवैध निर्माण के क्रम में बुधवार को वीडीए ने मकबूल आलम रोड स्थित बुलेट शोरूम को सील कर दिया था। वीडीए के संयुक्त सचिव परमानंद यादव के अनुसार इस शोरूम का निर्माण भी बिना नक्शा पास किए कराया गया है। नक्शा पास कराने के लिए संचालक रणविजय सिंह को जुलाई में नोटिस जारी किया था। इसके बाद इन्होेंने वीडीए में शपथ पत्र देते हुए नक्शा पास कराने के लिए एक महीने का समय मांगा था। लेकिन छह महीने बीतने के बाद भी जब नक्शा पास नहीं कराया तो वीडीए ने शोरूम को सील कर दिया।

शोरूम संचालक पर वीडीए द्वारा लगाए शमन शुल्क के 50 लाख रुपये बकाया थे। सील होने के बाद शोरूम संचालक ने बृहस्पतिवार को वीडीए कोष में 48 लाख रुपये जमा किए। संयुक्त सचिव ने बताया कि जमा की हुई धनराशि की जांच करने के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी।
 

चौकाघाट से गोलगड्डा तक नगर निगम ने हटवाया अतिक्रमण

 नगर निगम प्रवर्तन दल ने बुधवार को चौकाघाट लकड़ी मंडी से लेकर गोलगड्डा तिराहे तक पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान सड़क पर अतिक्रमण कर रखे गए गुमटी, काउंटर आदि हटवाकर मार्ग खाली करवाया और दो दुकानदारों से जुर्माना वसूला। 
गोलगड्डा तिराहे से राजघाट तक अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई। कठौतिया क्षेत्र से प्राप्त शिकायत का समाधान कराया। जोनल कार्यालय आदमपुर के आसपास से अतिक्रमण हटवाया। अभियान के तहत कुल 50 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed