वाराणसी के मेहंदीगंज में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने जा रही सभा में भीड़ जुटाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता से लेकर बड़े नेता और पदाधिकारियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों से 25-25 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी तैयारी में पखवारे भर से जुटे नेता और कार्यकर्ता रविवार को दिनभर दौड़ भाग करते रहे।
भीड़ के लक्ष्य को पूरा करने को लेकर विधायकों की अग्नि परीक्षा के रूप में भी देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को मेहंदीगंज में बुनियादी सुविधाओं के साथ ही पर्यटन, कृषि विकास से जुड़ी 28 परियोजनाओं की सौगात देंगे। साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके लिए भाजपा ने बूथ स्तर से लेकर जिले स्तर तक तैयारी की है।
पीएम मोदी की सभा पर शीर्षस्थ नेताओें की नजर
वहीं काशी क्षेत्र से जुड़े सभी पदाधिकारियों को भी लगाया गया है। पीएम की इस सभा पर पार्टी के शीर्षस्थ नेताओें की नजर लगी हुई है। साथ ही पार्टी के जिम्मेदारों से इसका फीडबैक भी लिया जा रहा है। माना जा रहा है कि यह सभा पार्टी विधायकों की अग्निपरीक्षा भी है। इसमें भीड़ कम हुई तो विधायकों की राह आसान नहीं होगी।
पढ़ेंः पीएम मोदी की जनसभा को लेकर सतर्कता: 125 लोगों को नोटिस जारी, सपा नेताओं के घरों पर पुलिस का पहरा
पीएम मोदी की सभा में भीड़ जुटाने की एक वजह और मानी जा रही है कि अभी हाल ही में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की हुई जनसभा में जुटी भीड़ भी भाजपा को खटक रही है। ऐसे में पार्टी के नेता पीएम की सभा में अधिक से अधिक लोगों की जुटाने में जुटे हैं।
भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि घर-घर बुलावा देने के साथ ही निमंत्रण पत्र भी वितरित किया गया है। सभा स्थल पर दो पहिया, चार पहिया, बस, ट्रैक्टर से लोग पहुंचेंगे। उधर भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा ने भी व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं की बैठक में पूरी सजगता के साथ लगे रहने को कहा है।
पढ़ेंः वाराणसी में पांच स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे प्रधानमंत्री, एसपीजी ने डमी फ्लीट का किया रिहर्सल, तस्वीरों में देखें
प्रधानमंत्री की जनसभा में एक लाख से ज्यादा भीड़ के पहुंचने का अनुमान है। जनसभा स्थल पर पीएम के मंच के सामने चार पांडाल बनाए गए हैं और प्रत्येक पांडाल में 25 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। इसके अलावा कॉमन एरिया में लोगों के खड़े होने की व्यवस्था बनाई गई है। जनसभा में वाहनों से पहुंचने के लिए पांच पार्किंग स्थल भी तैयार किए गए हैं।
पढ़ेंः बनारस के हस्तशिल्प से होगा पीएम मोदी का स्वागत, काशी विश्वनाथ धाम के प्रतीक चिह्न हैं अंगवस्त्र पर अंकित
भाजपा नेताओं ने रविवार को जनसंपर्क कर प्रधानमंत्री की सभा स्थल पर आने का निमंत्रण दिया। भाजपा के वरिष्ठ नेता शशिकांत राय उर्फ चुन्ना राय ने रोहनिया तथा राजातालाब क्षेत्र में भ्रमण कर किसानों को प्रधानमंत्री की सभा में आने का निमंत्रण दिया। शशिकांत राय ने बताया कि लोगों में प्रधानमंत्री के काशी आगमन को लेकर जबरदस्त उत्साह है।
चुन्ना राय ने कहा कि प्रधानमंत्री की यह जनसभा ऐतिहासिक होगी। भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री अजय सिंह मुन्ना ने कई गांवों में भ्रमण कर लोगों से सभा में आने की अपील की। भाजपा नेता और पूर्व विधायक त्रिभुवन राम ने अजगरा विधानसभा क्षेत्र के राजवारी, कैथी, भंदहां, ढकवां, चंद्रावती आदि कई गांवों में जाकर प्रधानमंत्री की सभा में पहुंचने की अपील की। उन्होंने बताया कि अजगरा विधानसभा से 30 हजार कार्यकर्ताओं के पहुंचने का लक्ष्य है।
विस्तार
वाराणसी के मेहंदीगंज में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने जा रही सभा में भीड़ जुटाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता से लेकर बड़े नेता और पदाधिकारियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों से 25-25 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी तैयारी में पखवारे भर से जुटे नेता और कार्यकर्ता रविवार को दिनभर दौड़ भाग करते रहे।
भीड़ के लक्ष्य को पूरा करने को लेकर विधायकों की अग्नि परीक्षा के रूप में भी देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को मेहंदीगंज में बुनियादी सुविधाओं के साथ ही पर्यटन, कृषि विकास से जुड़ी 28 परियोजनाओं की सौगात देंगे। साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके लिए भाजपा ने बूथ स्तर से लेकर जिले स्तर तक तैयारी की है।
पीएम मोदी की सभा पर शीर्षस्थ नेताओें की नजर
वहीं काशी क्षेत्र से जुड़े सभी पदाधिकारियों को भी लगाया गया है। पीएम की इस सभा पर पार्टी के शीर्षस्थ नेताओें की नजर लगी हुई है। साथ ही पार्टी के जिम्मेदारों से इसका फीडबैक भी लिया जा रहा है। माना जा रहा है कि यह सभा पार्टी विधायकों की अग्निपरीक्षा भी है। इसमें भीड़ कम हुई तो विधायकों की राह आसान नहीं होगी।
पढ़ेंः पीएम मोदी की जनसभा को लेकर सतर्कता: 125 लोगों को नोटिस जारी, सपा नेताओं के घरों पर पुलिस का पहरा