{"_id":"641de0a66500412a2d0601cc","slug":"pm-modi-prepared-ground-for-up-nagar-nikay-chunav-in-varanasi-on-social-equation-2023-03-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"PM Modi Varanasi Visit: वाराणसी में यूपी नगर निकाय चुनाव की जमीन तैयार कर गए पीएम मोदी, सधेगा सामाजिक समीकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
PM Modi Varanasi Visit: वाराणसी में यूपी नगर निकाय चुनाव की जमीन तैयार कर गए पीएम मोदी, सधेगा सामाजिक समीकरण
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: उत्पल कांत
Updated Fri, 24 Mar 2023 11:10 PM IST
चैत्र नवरात्र में पीएम मोदा का वाराणसी दौरा कई मायने में अहम है। निकाय चुनाव को 2024 ही आगामी लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है। ऐसे में भाजपा किसी तरह से सूबे में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है।
पीएम मोदी का स्वागत करते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी
- फोटो : अमर उजाला
वाराणसी विकास की सौगात देने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नगर निकाय चुनाव की जमीन तैयार कर गए। अब भाजपा नेता जनता के बीच जाएंगे और उपलब्धियां गिनाकर समर्थन मांगेंगे। इसे क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव स्वीकार भी करते हैं। उनका कहना है कि भाजपा का एजेंडा विकास है। यह काशी की जनता बखूबी जानती है। अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट की रोपवे सेवा शुरू होने वाली है। इसका सबसे बड़ा फायदा शहरवासियों को ही मिलेगा।
पार्टी नेतृत्व का कहना है कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकारों के केंद्र में जनकल्याण है। गरीब, अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, युवा और महिलाओं आगे बढ़ाने की मुहिम चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामकाज से जनता खुश है। इसका फायदा पार्टी के घोषित प्रत्याशियों को मिल सकता है। सामाजिक समीकरण भी साधा जा रहा है।
पीएम मोदी का वाराणसी दौरा कई मायने में अहम
नवरात्र में पीएम का वाराणसी दौरा कई मायने में अहम है। चुनाव से जुड़े रणनीतिकारों के मुताबिक, पीएम ने जनता का पैसा जनता को विकास परियोजनाओं के रूप में दिया है। इसका असर काशी व उसके आसपास के 15 जिलों पर पड़ेगा। पार्टी ने इसी को ध्यान में रखकर चुनावी रणनीति भी बनाई है।
ये भी पढ़ें: बनारसी कचौड़ी, लौंगलता, लस्सी और पान...पीएम मोदी ने फिर चमकाया ब्रांड बनारस
पूरे यूपी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती भाजपा
वाराणसी में पीएम मोदी और सीएम योगी
- फोटो : अमर उजाला
निकाय चुनाव को 2024 ही आगामी लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है। ऐसे में भाजपा किसी तरह से सूबे में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। वह नगर निगमों के साथ जिला मुख्यालय वाली नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में जीत का परचम लहराना चाह रही है। 2017 के निकाय चुनाव में यूपी के 16 में से 14 नगर निगमों पर भाजपा ने अपना महापौर बनाया था। 198 नगर पालिकाओं में से भाजपा 67 सीट जीती थी।
निधार्रित समय से 10 मिनट पहले एयरपोर्ट पहुंचे पीएम
वाराणसी में पीएम मोदी का काफिला
- फोटो : अमर उजाला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने निर्धारित समय से 10 मिनट पहले 9:35 पर काशी पहुंचे। एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने पीएम की अगवानी की। स्वागत करने वालों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह, प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा, काशी क्षेत्र के प्रभारी सुब्रत पाठक, मछली शहर सांसद बीपी सरोज, क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, 39 जीटीसी कमांडेंट अनुज गुप्ता मौजूद शामिल रहे।
शाम को दिल्ली जाने के लिए पीएम 4:14 मिनट पर एयरपोर्ट पहुंचे और 4:30 पर दिल्ली के लिए रवाना हो गए। पीएम के जाने के बाद सीएम 4:43 पर लखनऊ के लिए रवाना हुए। पीएम ने एयरपोर्ट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से बातचीत की। उधर पुलिस लाइन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम की अगवानी की।
जनसभा स्थल के मंच पर पीएम के साथ मौजूद रहे ये लोग
संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान में जनसभा
- फोटो : अमर उजाला
संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान में पीएम मोदी के साथ मंच पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, कैबिनेट मंत्री एके शर्मा, अनिल राजभर, राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल, डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. अवधेश सिंह, अजगरा विधायक टी राम, रोहनिया विधायक सुनील पटेल और जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या रहीं।
इन नेताओं की रही उपस्थिति
जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, क्षेत्रीय मंत्री अशोक तिवारी, धर्मेद्र सिंह, अशोक चौरसिया, डा. जयनाथ मिश्र, प्रभात सिंह, सुशील त्रिपाठी, संतोष पटेल, दिलीप सिंह पटेल, नागेंद्र रघुवंशी, राकेश शर्मा, सुदामा पटेल, दीपक जायसवाल, नवरतन राठी, श्रीनिकेतन मिश्रा, अनंत मिश्रा, देवर्षि सिंह, संतोष सोलापुरकर, नवीन कपूर, अशोक पटेल, जगदीश त्रिपाठी, राम प्रकाश दुबे, संजय सोनकर, प्रवीण सिंह गौतम, सुरेश सिंह, प्रभात सिंह, जेपी सिंह, शैलेन्द्र मिश्रा, नम्रता चौरसिया, कुसुम पटेल, विनीता सिंह आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।