आजाद हिंद फौज में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के चालक कर्नल निजामुद्दीन उर्फ सैफुद्दीन के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सुभाष बाबू के निकट सहयोगी रहे कर्नल को श्रद्धांजलि ।
Tributes to Subhas Babu's close associate, Colonel Nizamuddin. I recall my meeting with him. His demise is saddening. pic.twitter.com/9MxaIJuaAF
— Narendra Modi (@narendramodi) February 7, 2017
We will always remember the idealism, courage & patriotism of Colonel Nizamuddin, which added strength to our freedom struggle.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 7, 2017
बता दें कि कर्नल का117 वर्ष की अवस्था में सोमवार को तड़के निधन हो गया। उन्होंने मुबारकपुर क्षेत्र के ढकवां स्थित अपने पैतृक आवास पर अंतिम सांस ली। कर्नल निजामुद्दीन के निधन की सूचना मिलते ही जिले से बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पहुंचे।
जानकारी होते ही प्रशासनिक अमला भी उनके गांव पहुंचा और श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके जनाजे में जिले के प्रतिष्ठित लोगों के साथ क्षेत्र के लोगों की भीड़ उमड़ी थी।
दोपहर दो बजे गांव के कब्रिस्तान में उन्हें राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्दे खाक किया गया। कर्नल निजामुद्दीन अपने पीछे पत्नी अजबुन्निशा तथा तीन पुत्रों, बहुओं, पौत्र, पौत्रियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।