उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सोमवार की रात संदिग्ध हालात में गोली चलने से युवक की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि राइफल साफ करते समय गोली चली थी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की हकीकत पता करने में जुटी है।
जौनपुर जिले के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में जगदीशपुर गांव निवासी राजन पांडेय(23) सोमवार की रात साढ़े नौ बजे बड़े भाई राजीव पांडेय की लाइसेंसी राइफल साफ कर रहा था। इसी दौरान अचानक से गोली चल गई। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे तो वहां राजन खून से लथपथ पड़ा था। उसके पेट में गोली लगी थी।
आनन-फानन में परिजन उसे बदलापुर सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एएसपी ग्रामीण संजय राय, सीओ बदलापुर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।