Hindi News
›
Uttar Pradesh
›
Mau News
›
Laxman prasad Acharya of Varanasi became new Governor of Sikkim wave of happiness among supporters
{"_id":"63e879f09c3d23de000ca8a2","slug":"laxman-prasad-acharya-of-varanasi-became-new-governor-of-sikkim-wave-of-happiness-among-supporters-2023-02-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Governor: वाराणसी के लक्ष्मण आचार्य बने सिक्किम के नए राज्यपाल, समर्थकों में खुशी की लहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Governor: वाराणसी के लक्ष्मण आचार्य बने सिक्किम के नए राज्यपाल, समर्थकों में खुशी की लहर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: उत्पल कांत
Updated Sun, 12 Feb 2023 05:25 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को सिक्किम का नया राज्यपाल बनाया गया है। वहीं मऊ के कई बार के विधायक फागू चौहान को मेघालय का राज्यपाल बनाया गया है।
पंडित दीनदयाल की प्रतिमा को नमन करते लक्ष्मण आचार्य
- फोटो : अमर उजाला
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को सिक्किम का नया राज्यपाल बनाया गया है। वो गंगा प्रसाद का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल सात फरवरी को समाप्त हो गया था। इस सूचना के बाद से लक्ष्मण आचार्य के समर्थकों में खुशी की लहर है। उन्होंने मिठाई बांटकर खुशी के लम्हों को एक-दूसरे से साझा किया।
वाराणसी के रामनगर निवासी लक्ष्मण प्रसाद आचार्य लंबे वक्त से भाजपा से जुड़े हुए हैं। संगठन में उनकी गहरी पैठ है। संघ पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाले लक्ष्मण आचार्य मत्स्य विकास निगम के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। 1977 तक आरएसएस द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ाने वाले लक्ष्मण आचार्य राम मंदिर आंदोलन में भागीदार रहे हैं।
फागू चौहान को मेघालय का राज्यपाल बनाया गया
पूर्वांचल में गैर ओबीसी के बीच भाजपा की पैठ बनाने का श्रेय इन्हें दिया जाता है। लक्ष्मण आचार्य आदिवासी बहुल सोनभद्र के मूल निवासी हैं। वाराणसी के रामनगर में उनका परिवार रहता है। दूसरी तरफ मऊ के कई बार के विधायक फागू चौहान को मेघालय का राज्यपाल बनाया गया है।
वह अभी तक बिहार के राज्यपाल के तौर पर सेवा दे रहे थे। बता दें कि देश की राजनीति और लोकतांत्रिक व्यवस्था में रविवार को बड़ी हलचल देखने को मिली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 13 प्रदेश के राज्यपालों को बदल दिया है। कई राज्यों में राज्यपालों का तबादला किया गया है तो वहीं कई जगह नए चेहरों को तवज्जो मिली है।
लक्ष्मण आचार्य ने जताया आभार
लक्ष्मण आचार्य ने ट्वीट कर इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री के प्रति आभार जताया। कहा कि पीएम मोदी के लुक ईस्ट पॉलिसी के अंतर्गत पूर्वोत्तर राज्यों का विशेष महत्व है। वह दक्षिण एशिया के प्रवेश द्वार हैं जिनसे हमारा गहरा सांस्कृतिक और भावनात्मक नाता है। केंद्र की नीतियों के अनुरूप राज्य के जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रण-प्राण से अपने संवैधानिक दायित्व का निर्वहन करूंगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।