{"_id":"64152b0b173e1989c4069557","slug":"cm-yogi-will-worship-in-kashi-vishwanath-dham-today-these-instructions-given-on-development-works-2023-03-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बाबा के दरबार जाएंगे CM Yogi: काशी में दिखा सीएम का अलग अंदाज, कहीं बच्चों को बांटी टॉफी तो कहीं...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बाबा के दरबार जाएंगे CM Yogi: काशी में दिखा सीएम का अलग अंदाज, कहीं बच्चों को बांटी टॉफी तो कहीं...
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: किरन रौतेला
Updated Sat, 18 Mar 2023 08:43 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
मुख्यमंत्री शनिवार को काशी विश्वनाथ धाम जाकर दर्शन-पूजन करेंगे। यह जानकारी जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने दी है। उन्होंने बताया कि सुबह दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री लखनऊ रवाना होंगे।
पीएसी भुल्लनपुर में बच्चों संग सीएम योगी
- फोटो : अमर उजाला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे करखियांव में नवनिर्मित इंटीग्रेटेड पैक हाउस गए और निरीक्षण किया। साथ ही कहा कि ताजे फल और सब्जियों के निर्यात में करखियांव कारखाना मददगार होगा।
मुख्यमंत्री ने कोल्ड स्टोरेज और सब्जियों की छंटाई के लिए लगीं मशीनें देखीं। मशीनों की बेहतर पाॅलिश करने और ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने को कहा। एपीडा के डॉ. सी.बी.सिंह ने बताया कि यह एफपीओ व बागवानी उत्पादों के निर्यातकों के लिए बनाया गया है। इससे उत्पाद की गुणवत्ता बनी रहेगी। अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करने में मदद मिलेगी। फल व सब्जियों को यूरोपीय संघ, यूनाइटेड किंगडम, दक्षिण कोरिया, जापान, ईरान, न्यूजीलैंड और खाड़ी देशों में निर्यात करने में सहायक होगी। एपीडा के निदेशक अंजनी कुमार सिंह ने कमियों को दूर कराने की जिम्मेदारी मुख्य अभियंता को दी। 15 करोड़ 78 लाख रुपये की लागत से तैयार हुए इंटीग्रेटेड पैक हाउस में फल और सब्जियों की धुलाई और ग्रेडिंग का कार्य होगा। इसका फायदा आसपास के किसानों को भी मिलेगा।
आज काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री शनिवार को काशी विश्वनाथ धाम जाकर दर्शन-पूजन करेंगे। यह जानकारी जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने दी है। उन्होंने बताया कि सुबह दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री लखनऊ रवाना होंगे।
बच्चों को बांटी टाॅफी
मुख्यमंत्री ने देर रात भुल्लनपुर स्थित 34वीं वाहिनी पीएसी और थाना रोहनिया परिसर में बन रहे बैरक भवन का निरीक्षण किया। साथ ही छोटे बच्चों से उनका और परिवार वालों का हाल पूछा। प्यार से बच्चों के सिर पर हाथ फेरा और टाॅफियां दीं। उन्होंने बच्चों से पूछा कि स्कूल जाते हो, बच्चों ने हां में जवाब दिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि बच्चों के बेहतर शिक्षा की व्यवस्था की जाए।
करखियावं इंटीग्रेटेड पैक हाउस का निरीक्षण करते सीएम योगी
- फोटो : अमर उजाला
शहर से बाहर होंगी मंडिया
शहर के अंदर बड़ी मंडियों को सुव्यवस्थित तरीके से स्थानांतरित करने की आवश्यकता है। ऐसा हुआ तो बड़े वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। इससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी। प्रदूषण की समस्या भी कम हो जाएगी। प्रमुख सचिव ने ही वाराणसी के विकास के लिए कार्ययोजना का प्रेजेंटेशन भी दिया और बताया कि वाराणसी में घनी आबादी है। यातायात की समस्या है। पार्किंग की कमी है। पयर्टन की संभावना अच्छी है। लकड़ी के खिलौने के साथ सिल्क उद्योग को बढ़ाया जाएगा। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने वाराणसी के विकास परियोजनाओं की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि हरहुआ और मोहनसराय में नए बस अड्डे बनाए जा रहे हैं। इससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी। वाराणसी को भिक्षावृत्ति से मुक्ति दिलाने की मुहिम चल रही है। अब तक 25 स्थानों पर 510 भिखारी चिन्हित किए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय भेजें पत्र
मुख्यमंत्री ने सर सुंदरलाल अस्पताल (बीएचयू) में एमआरआई मशीन खराब होने, सिटी स्कैन मशीन पर लंबी-लाइनें लगने, वेंटीलेटर बेड की कमी के बारे में भी पूछा। इस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि बीएचयू प्रशासन से बात की गई है। इस पर मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखने को कहा है। उन्होंने कहा कि टाटा कैंसर अस्पताल से जुड़े प्रस्ताकों पर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य जल्द ही बजट आवंटित कराएं। गोल्डन कार्ड के बारे में जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि पांच लाख कार्ड बने हैं। पांच लाख और बनाए जाने हैं। इस पर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि साॅफ्टवेयर में कमी के कारण गोल्डन कार्ड डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।मुख्यमंत्री ने आईजीआरएस और अन्य स्रोतों से प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता पर निपटारा कराने का निर्देश दिया।
एससीओ देशों के पर्यटन मंत्री के साथ सीएम योगी
- फोटो : अमर उजाला
गंजारी क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता बढ़ेगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि गंजारी में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता बढ़वाई जाए। 30 हजार की क्षमता कम है। इस सिलसिले में बीसीसीआई के पदाधिकारियों से बात की जानी चाहिए। उन्होंने शहर की यातायात व्यवस्था व्यवस्था बेहतर बनाने और अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि होमगार्डों को प्रशिक्षित किया जाए। जागरूकता अभियान भी चलाने की जरूरत है। यात्रियों को गुणवत्तापरक भोजन मिले, इसे लेकर रेल प्रशासन से बात की जानी चाहिए।
शहर के मंदिरों में पर्यटक सूचना केंद्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वनाथ मंदिर की तरह ही शहर के मंदिरों में पर्यटन सूचना केंद्र की व्यवस्था की जाएगी। स्मार्ट सिटी की ओर से वेबसाइट बनाई जा रही है। इससे पर्यटकों को पूरी जानकारी मिल जाएगी। मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन मानचित्र स्वीकृत कराने के लिए विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को सप्ताह में दो दिन विशेष शिविर लगाने को कहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।