लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Youth murdered, dead body found in the field

उन्नाव: युवक की हत्या कर शव खेत में फेंका, प्रेम-प्रसंग में मौत के घाट उतारने की आशंका

क्राइम डेस्क, अमर उजाला, उन्नाव Published by: शिखा पांडेय Updated Wed, 09 Jun 2021 11:00 AM IST
सार

यूपी के उन्नाव में युवक की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने युवती समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है।

युवक की फाइल फोटो व मौके पर मौजूद पुलिस
युवक की फाइल फोटो व मौके पर मौजूद पुलिस - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उन्नाव जिले में धारदार हथियार से युवक की हत्या कर शव पुरवा खेत में फेंक दिया गया। मृतक के पिता ने एक युवती समेत दो नामजद व कुछ अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने प्रेम प्रसंग में हत्या का शक जताया है।


गोड़वा विशुनपुर गांव निवासी शिवकुमार (22) दही चौकी में पिता कमलेश लोधी के साथ चाय-समोसे की दुकान चलाता था। घर से दो किमी दूर खूड़ी गांव निवासी एक युवती से उसकी गहरी नजदीकियां थीं। मंगलवार की शाम शिवकुमार घर पहुंचा।


रात 10 बजे खाना खाने के दौरान उसके पास एक फोन आया। इस पर वह खाना छोड़कर घर से चला गया। बुधवार सुबह उसका शव बिछिया-चमरौली मार्ग पर बिछिया गांव के ही मिलन यादव के खेत में खून से लथपथ पड़ा मिला। गर्दन, चेहरे, सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या की गई थी।

राहगीरों ने शव पड़ा देख मृतक के गांव के प्रधान रामशंकर यादव को जानकारी दी। प्रधान सहित गांव के अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे। सीओ रघुवीर सिंह व कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। पिता कमलेश बेटे का शव देख बदहवास हो गया।

ग्रामीणों में आक्रोश देख असोहा, पुरवा, मौरावां, अजगैन व सोहरामऊ थाना का पुलिस बल भी मौके पर बुला लिया गया। पिता कमलेश ने गांव के ही प्रेम कुमार, बेटे की महिला मित्र समेत कुछ अन्य अज्ञात लोगों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस ने प्रेम कुमार व महिला मित्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। सीओ रघुवीर सिंह ने बताया प्रेम प्रसंग में हत्या का शक है। जल्द खुलासा किया जाएगा। पोस्टमार्टम में मृतक की गर्दन पर दो, सिर पर एक, चेहरे पर दो चोटों समेत शरीर में धारदार हथियार से वार किए जाने की कुल आठ चोटें मिली हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;