बारासगवर (उन्नाव)। बीघापुर तहसील क्षेत्र के भरतीपुर गांव में खाना बनाते समय छप्पर में लगी आग से एक के बाद एक 17 घरों में आनाज, कपड़े और पूरी गृहस्थी राख हो गई। आग से करीब दस लाख की संपत्ति जलकर राख हुई है। दमकल सूचना के दो घंटे बाद पहुंच पाई।
बारासगवर थाना क्षेत्र के भरतीपुर गांव निवासी महावीर की पत्नी सावित्री मंगलवार दोपहर खाना बना रही थी। इसी दौरान चूल्हे की चिंगारी से घर के छप्पर में आग लग गई। देखते ही देखते पूरा घर आग की लपटों मे घिर गया। आग से महावीर की बीस हजार रुपए का अनाज और अन्य सामान जल गया। परिवार के लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे कि तभी पड़ोस में रहने वाले संभूनाथ, लल्लू, पंचम, सुंदरलाल, राकेश कुमार, बब्लू, श्रीमती, जयकरन, बुद्धा, सर्वेश, सत्यनारायण, महावीर, राजेंद्र, गोविंद, रामबली और श्रीलाल समेत एक के बाद एक कुल सत्रह घरों की संपत्ति राख हो गई। आग बुझाने के लिए ग्रामीणों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। ग्रामीणों ने अग्निशमन केंद्र को भी सूचना दी मगर पुरवा से दमकल करीब दो घंटे बाद तब पहुंच पाई मगर तब तक ग्रमीण आग को काबू कर चुके थे। आग बुझाने में ग्रामीणों को काफी मुश्किलों से जूझना पड़ा। घटना स्थल के आस पास लगे चारों हैंडपंप जवाब दे गए। ग्रमीणों ने कुएं से पानी खींच कर आग पर काबू पाया। देर शाम मौके पर पहुंचे लेखपाल अनिल द्विवेदी मौके पर पहुंचे और आग से हुए नुकसान का आकलन करते हुए रिपोर्ट तैयार की।