सुल्तानपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले में आठ केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं। संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही सचल दलों का समय-समय पर दौरा होगा। जिला स्तरीय अधिकारियों के निरीक्षण में भी संवेदनशील केंद्रों पर नजर रखी जाएगी।
यूपी बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होकर चार मार्च तक चलेगी।
परीक्षा को नकल विहीन व शुचितापूर्ण कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिले में कुल 132 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से आठ परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। कोई भी परीक्षा केंद्र अति संवेदनशील की श्रेणी में नहीं है। संवेदनशील केंद्रों पर व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए जिला प्रशासन ने रणनीति बनाई है।
सचल दलों को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक पाली में संवेदनशील केंद्रों का दौरा अवश्य करें। परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात होंगे। जिला स्तरीय अधिकारियों के निरीक्षण में भी संवेदनशील केंद्रों पर खास फोकस रहेगा।
बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी से आनाकानी करना शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए अब आसान नहीं होगा। कुछ प्रधानाचार्य, अध्यापक व कर्मचारी बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी नहीं करने के लिए चिकित्सीय अवकाश ले लेते हैं।
ऐसे कार्मिकों को अब चिकित्सीय अवकाश सीएमओ के अस्वस्थता प्रमाणपत्र देने पर ही अनुमन्य होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सीएमओ के अस्वस्थता प्रमाणपत्र के आधार पर चिकित्सीय अवकाश स्वीकृत होगा। इस संबंध में सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को अवगत करा दिया गया है।