चोरों ने शनिवार रात लोहरामऊ स्थित दुर्गा मंदिर को निशाना बनाया। ताला काटकर मंदिर के अंदर घुसे चोर देवी दुर्गा की प्रतिमा के चांदी के मुकुट व दानपात्र पर हाथ साफ कर दिया। मंदिर के पुजारी को रविवार की सुबह घटना की जानकारी हुई। मंदिर के पुजारी ने थाने मेें मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के लोहरामऊ में देवी मंदिर स्थित है। शनिवार की रात चोरों ने मंदिर को निशाना बनाया। चोर मंदिर के उत्तरी दरवाजे का ताला काटकर अंदर घुस गए। इसके बाद मंदिर में लगे चैनल का ताला काटकर चोर अंदर दाखिल हो गए। चोरों ने मंदिर से चांदी के मुकुट और दानपात्र पर हाथ साफ कर दिया। रविवार की भोर में प्रसाद विक्रेता त्रिभुवन गुप्ता ने ताला टूटा देखकर मंदिर के पुजारी राजेंद्र प्रसाद मिश्र को इसकी जानकारी दी। पुजारी ने मंदिर का जायजा लिया तो चांदी का मुकुट व दानपात्र नदारद था।
चोरी की जानकारी मिलते ही आसपास के लौग मौके पर इकट्ठा हो गए। पुजारी ने कोतवाली देहात थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। थानाध्यक्ष सुरेश पांडेय ने बताया कि पुजारी ने घटना के बारे में तहरीर दी है। मामले की जांच कराई जा रही है। मंदिर के पुजारी राजेंद्र प्रसाद मिश्र ने बताया कि इससे पहले भी देवी मंदिर में चोरी की घटनाएं हो चुकी है। वर्ष 1996 में चोर दुर्गा मंदिर से मुकुट चुरा ले गए थे।