लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sultanpur News ›   Theft in Temple

मंदिर से चांदी का मुकुट व दानपात्र चोरी

अमर उजाला ब्यूरो/सुल्तानपुर Updated Sun, 13 Dec 2015 10:43 PM IST

चोरों ने शनिवार रात लोहरामऊ स्थित दुर्गा मंदिर को निशाना बनाया। ताला काटकर मंदिर के अंदर घुसे चोर देवी दुर्गा की प्रतिमा के चांदी के मुकुट व दानपात्र पर हाथ साफ कर दिया। मंदिर के पुजारी को रविवार की सुबह घटना की जानकारी हुई। मंदिर के पुजारी ने थाने मेें मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।




कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के लोहरामऊ में देवी मंदिर स्थित है। शनिवार की रात चोरों ने मंदिर को निशाना बनाया। चोर मंदिर के उत्तरी दरवाजे का ताला काटकर अंदर घुस गए। इसके बाद मंदिर में लगे चैनल का ताला काटकर चोर अंदर दाखिल हो गए। चोरों ने मंदिर से चांदी के मुकुट और दानपात्र पर हाथ साफ कर दिया। रविवार की भोर में प्रसाद विक्रेता त्रिभुवन गुप्ता ने ताला टूटा देखकर मंदिर के पुजारी राजेंद्र प्रसाद मिश्र को इसकी जानकारी दी। पुजारी ने मंदिर का जायजा लिया तो चांदी का मुकुट व दानपात्र नदारद था।


चोरी की जानकारी मिलते ही आसपास के लौग मौके पर इकट्ठा हो गए। पुजारी ने कोतवाली देहात थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। थानाध्यक्ष सुरेश पांडेय ने बताया कि पुजारी ने घटना के बारे में तहरीर दी है। मामले की जांच कराई जा रही है। मंदिर के पुजारी राजेंद्र प्रसाद मिश्र ने बताया कि इससे पहले भी देवी मंदिर में चोरी की घटनाएं हो चुकी है। वर्ष 1996 में चोर दुर्गा मंदिर से मुकुट चुरा ले गए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed