हरगांव थाना क्षेत्र में आग की चपेट में आकर घर व उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। उधर, सदरपुर में बिजली के तारों में हुई स्पार्किंग से दो बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। हरगांव के मोहल्ला मुराद नगर निवासी जव्वाद के घर रविवार सुबह किन्हीं कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते मकान जलने लगा।
गृहस्वामी की पुकार सुनकर नागरिक मौके पर दौड़े और निजी संसाधनों से आग बुझाने में जुट गए। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। इससे करीब के अन्य घर तो आग की चपेट में आने से बच गए, लेकिन जव्वाद का मकान व उसमें रखी 70 हजार नकदी, सोने व चांदी के जेवर आदि राख हो गया।
उधर, सदरपुर के ग्राम खुरवल निवासी उपेंद्र श्रीवास्तव का खेत गांव के बाहर है। रविवार को खेत के ऊपर से गुजरे बिजली के तारों मेें स्पार्किंग से गन्ने के खेत में आग लग गई। ग्रामीणों ने क्षेत्र के पावर हाउस को सूचना देकर लाइन कटवाई और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दो बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो चुकी थी।
हरगांव थाना क्षेत्र में आग की चपेट में आकर घर व उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। उधर, सदरपुर में बिजली के तारों में हुई स्पार्किंग से दो बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। हरगांव के मोहल्ला मुराद नगर निवासी जव्वाद के घर रविवार सुबह किन्हीं कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते मकान जलने लगा।
गृहस्वामी की पुकार सुनकर नागरिक मौके पर दौड़े और निजी संसाधनों से आग बुझाने में जुट गए। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। इससे करीब के अन्य घर तो आग की चपेट में आने से बच गए, लेकिन जव्वाद का मकान व उसमें रखी 70 हजार नकदी, सोने व चांदी के जेवर आदि राख हो गया।
उधर, सदरपुर के ग्राम खुरवल निवासी उपेंद्र श्रीवास्तव का खेत गांव के बाहर है। रविवार को खेत के ऊपर से गुजरे बिजली के तारों मेें स्पार्किंग से गन्ने के खेत में आग लग गई। ग्रामीणों ने क्षेत्र के पावर हाउस को सूचना देकर लाइन कटवाई और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दो बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो चुकी थी।