शाहजहांपुर। सोमवार को नामांकन कराते वक्त भाजपा और सपा प्रत्याशियों ने रिटर्निंग अधिकारियों को सौंपे गए नामांकन पत्रों में अपनी संपत्ति का विस्तृत ब्योरा दिया है। आपराधिक मुकदमों का जिक्र भी शपथ पत्र में है।
कटरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विधायक वीर विक्रम सिंह के शपथ पत्र के अनुसार उनके पास सिर्फ एक लाख रुपये नकद और दस हजार रुपये पत्नी के पास हैं। दंपती के पास पांच लाख रुपये का 100 ग्राम सोना, 35 हजार रुपये की 500 ग्राम चांदी, 1.50 लाख रुपये की पिस्टल, 80 हजार रुपये की बंदूक और 1.32 एकड़ कृषि भूमि सहित कुल 80.98 लाख रुपये की संपत्ति है। इसके अलावा लखनऊ के गोमतीनगर में फ्लैट और 26.65 लाख रुपये मूल्य की गैर कृषि भूमि है, जिसका वर्तमान बाजार मूल्य करीब 40 लाख रुपये है।
कटरा से विधायक रह चुके सपा प्रत्याशी राजेश यादव ने अपने पास 1.50 लाख रुपये और पत्नी के पास 1.25 लाख रुपये नकदी दर्शाई है। विभिन्न बैंक खातों में प्रत्याशी के 7.31 लाख रुपये और उनकी पत्नी के 29.80 लाख रुपये जमा हैं। दंपती के पास सात लाख रुपये कीमत का 200 ग्राम सोना, पांच लाख रुपये कीमत के तीन शस्त्र (दो रिवाल्वर व रायफल), 11.8 एकड़ कृषि भूमि मिलाकर 2.78 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसमें पैतृक गांव सिउरा समेत शहर में कटिया टोला और लखनऊ के गोमतीनगर स्थित आवास भी शामिल हैं।
इधर, शहर सीट से नामांकन कराते वक्त सपा प्रत्याशी तनवीर खां ने शपथ पत्र में 41.54 लाख रुपये की चल और 2.70 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति का विवरण दिया है। उनके पास 1.75 लाख रुपये और पत्नी के पास 85 हजार रुपये कैश है। प्रत्याशी ने शहर से सटे मिश्रीपुर में लिए गए भूखंड का भी जिक्र किया है। हालांकि, सहायक रिटर्निंग अधिकारी/सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र प्रताप सिंह ने उनके शपथ पत्र को अपूर्ण मानते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है। एआरओ के अनुसार शपथ पत्र में एक कॉलम प्रत्याशी के स्तर से भरा नहीं गया है।
तनवीर और राजेश पर मुकदमे
नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों ने अपने शपथ पत्र में खुद पर दर्ज मुकदमों का ब्यौरा दिया है। कटरा से सपा प्रत्याशी राजेश यादव पर थाना सदर बाजार में तीन और कटरा थाने में एक आपराधिक मुकदमा दर्ज है। वहीं तिलहर और सदर थाने के एक-एक मुकदमे में एफआर लग चुकी है। राजेश यादव पर धारा 147, 353, 405, 506, 332, 188 आईपीसी की धाराओं में मुकदमे है। सदर विधानसभा से सपा प्रत्याशी तनवीर खां पर सीजेएम कोर्ट में तीन मुकदमे विचाराधीन हैं। उन पर धारा 147, 353, 505, 506 आदि धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं। कटरा से भाजपा के प्रत्याशी वीर विक्रम सिंह प्रिंस के शपथ पत्र में कोई मुकदमा दर्ज न होने का उल्लेख है।
शाहजहांपुर। सोमवार को नामांकन कराते वक्त भाजपा और सपा प्रत्याशियों ने रिटर्निंग अधिकारियों को सौंपे गए नामांकन पत्रों में अपनी संपत्ति का विस्तृत ब्योरा दिया है। आपराधिक मुकदमों का जिक्र भी शपथ पत्र में है।
कटरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विधायक वीर विक्रम सिंह के शपथ पत्र के अनुसार उनके पास सिर्फ एक लाख रुपये नकद और दस हजार रुपये पत्नी के पास हैं। दंपती के पास पांच लाख रुपये का 100 ग्राम सोना, 35 हजार रुपये की 500 ग्राम चांदी, 1.50 लाख रुपये की पिस्टल, 80 हजार रुपये की बंदूक और 1.32 एकड़ कृषि भूमि सहित कुल 80.98 लाख रुपये की संपत्ति है। इसके अलावा लखनऊ के गोमतीनगर में फ्लैट और 26.65 लाख रुपये मूल्य की गैर कृषि भूमि है, जिसका वर्तमान बाजार मूल्य करीब 40 लाख रुपये है।
कटरा से विधायक रह चुके सपा प्रत्याशी राजेश यादव ने अपने पास 1.50 लाख रुपये और पत्नी के पास 1.25 लाख रुपये नकदी दर्शाई है। विभिन्न बैंक खातों में प्रत्याशी के 7.31 लाख रुपये और उनकी पत्नी के 29.80 लाख रुपये जमा हैं। दंपती के पास सात लाख रुपये कीमत का 200 ग्राम सोना, पांच लाख रुपये कीमत के तीन शस्त्र (दो रिवाल्वर व रायफल), 11.8 एकड़ कृषि भूमि मिलाकर 2.78 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसमें पैतृक गांव सिउरा समेत शहर में कटिया टोला और लखनऊ के गोमतीनगर स्थित आवास भी शामिल हैं।
इधर, शहर सीट से नामांकन कराते वक्त सपा प्रत्याशी तनवीर खां ने शपथ पत्र में 41.54 लाख रुपये की चल और 2.70 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति का विवरण दिया है। उनके पास 1.75 लाख रुपये और पत्नी के पास 85 हजार रुपये कैश है। प्रत्याशी ने शहर से सटे मिश्रीपुर में लिए गए भूखंड का भी जिक्र किया है। हालांकि, सहायक रिटर्निंग अधिकारी/सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र प्रताप सिंह ने उनके शपथ पत्र को अपूर्ण मानते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है। एआरओ के अनुसार शपथ पत्र में एक कॉलम प्रत्याशी के स्तर से भरा नहीं गया है।
तनवीर और राजेश पर मुकदमे
नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों ने अपने शपथ पत्र में खुद पर दर्ज मुकदमों का ब्यौरा दिया है। कटरा से सपा प्रत्याशी राजेश यादव पर थाना सदर बाजार में तीन और कटरा थाने में एक आपराधिक मुकदमा दर्ज है। वहीं तिलहर और सदर थाने के एक-एक मुकदमे में एफआर लग चुकी है। राजेश यादव पर धारा 147, 353, 405, 506, 332, 188 आईपीसी की धाराओं में मुकदमे है। सदर विधानसभा से सपा प्रत्याशी तनवीर खां पर सीजेएम कोर्ट में तीन मुकदमे विचाराधीन हैं। उन पर धारा 147, 353, 505, 506 आदि धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं। कटरा से भाजपा के प्रत्याशी वीर विक्रम सिंह प्रिंस के शपथ पत्र में कोई मुकदमा दर्ज न होने का उल्लेख है।