पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
अल्हागंज के पास हुई दुर्घटना में गई जान
- माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने जा रहे थे सर्वेश
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। फर्रुखाबाद स्थित गंगा घाट पर स्नान करने जा रहे शिक्षा विभाग के एनपीआरसी को वाहन ने टक्कर मार दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा शहर के एक युवक की एक अन्य मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मूलरूप से खुदागंज के खिरिया निवासी सर्वेश कुमार (37) पुत्र जागन लाल शहर की सुभाष नगर कॉलोनी में पिछले आठ साल से परिवार समेत रहे थे। सर्वेश शिक्षा विभाग में एनपीआरसी थे। उनकी तैनाती बंडा के ररुआ में थी। रविवार को सर्वेश फर्रुखाबाद स्थित गंगा घाट पर रोडवेज की बस में सवार होकर स्नान करने जा रहे थे। सुबह सात बजे अल्हागंज से पहले गांव कोयला के पास बस रुक तो कई लोग लघुशंका को उतरे। सर्वेश भी लघुशंका को उतरे और रोड क्रास करते समय उन्हें किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देख साथ में गए लोग सन्न रह गए। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
पिता जागन लाल का कहना है कि उनके पुत्र को रोडवेज बस ने टक्कर मारी है, जिससे उसकी मौत हो गई। एनपीआरसी की मौत से उनकी पत्नी नीशा, पुत्र सुऐश और पुत्री श्रुति का रो-रोकर बुराहाल है। परिवार के अन्य सदस्य भी युवक की मौत पर दहाड़े मार कर रो रहे हैं। इसके अलावा एक अन्य मार्ग दुर्घटना में मोहल्ला एमनजई जलाल नगर निवासी असलम (20) की मौत हो गई। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया था, जहां से उसे बरेली रेफर कर दिया गया था, लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
पिता की बजाए इस बार
सर्वेश गए थे स्नान को
हर माघ पूर्णिमा को एनपीआरसी सर्वेश कुमार के पिता लेखपाल जागन लाल गंगा स्नान करने के लिए फर्रुखाबाद जाते थे, लेकिन इस बार जागन लाल किन्हीं कारणों से नहीं गए। इस पर आज सर्वेश स्नान करने गए थे और उनकी दुर्घटना में मौत हो गई।
युवक ने फांसी पर
झूलकर दी जान
जलालाबाद। डिप्रेशन में आए युवक ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस ने उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रामलीला बाग के पास स्थित बस्ती में रहने वाले बंधा लाल मिश्रा के पुत्र शिवओम (28) पिछले कुछ दिनों से किसी बात को लेकर डिप्रेशन में था। अधिक तनाव में आने पर उसने 26 जनवरी को शाम चार बजे अपने ही मफलर से पाकड़ के पेड़ में फंदा डाल कर फांसी लगा ली। शाम को वापस न लौटने पर उसकी तलाश की गई। मालूम हुआ कि शिव ओम का शव राम लीला के बाग में स्थित पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया।
बाघ एक्सप्रेस में महिला
का शव मिलने से सनसनी
काठगोदाम से चल कर हावड़ा को जाने वाली बाघ एक्सप्रेस में एक 45 वर्षीय महिला की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। उसके शव को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रात दो बजे एक्सप्रेस रोक कर यहां उतारा गया। एसओ जीआरपी का कहना था कि महिला भिखारिन लग रही है, उसकी बीमारी से मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।