अखिल स्काई टेक्नालॉजीज के पदाधिकारियों से बातचीत
शाहजहांपुर। किसानों के कल्याण को गठित दिल्ली की संस्था अखिल स्काई टेक्नालॉजीज फसली उत्पादन बढ़ाने के लिए जिले के कृषक बंधुओं को विभिन्न माध्यमों से जागरूक करेगी। संस्था के प्रबंध निदेशक अखिलेश कुमार निगम और निदेशक अंजली निगम ने शुक्रवार को दोपहर शहर के एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए इस आशय की घोषणा की।
कृषकों को राष्ट्र का अन्नदाता बताते हुए दोनों पदाधिकारियों ने कहा: देश के असली हीरो यही किसान हैं जो सर्दी-गर्मी की परवाह किए बगैर और मौसम की मार सहते हुए खेतों में अपना पसीना बहाते रहते हैं। उन्हें उन्नत कृषि तकनीकों से परिचित कराया जाए तो कृषि उत्पादन में गुणात्मक वृद्धि हो सकती है। इसी उद्देश्य से संस्था का गठन किया गया और इसी मकसद को ध्यान में रखते हुए 22 जुलाई को गांधी भवन सभागार में कृषक प्रशिक्षण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।
पदाधिकारीद्वय के अनुसार समारोह में उन सभी किसानों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने सीमित संसाधनों से सिर्फ जागरूकता के बल पर बेहतर कृषि उत्पादन हासिल किया। इस मौके पर नुक्कड़ नाटकों और झांकियों के माध्यम से किसानों को जागरूक करके एक समिति भी गठित की जाएगी जो कृषि मामलों में उनका मार्गदर्शन करेगी। इसी क्रम में बच्चों की डांस प्रतियोगिता भी कराई जाएगी।