पेट्रोल मूल्य वृद्घि के खिलाफ
- सपा व्यापार सभा की मुहिम को व्यापार संगठनों का समर्थन
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। पेट्रोल मूल्य वृद्घि के खिलाफ समाजवादी पार्टी की ओर से 31 मई को प्रस्तावित प्रदेश बंदी सफल बनाने को सपा व्यापार सभा ने कमर कस ली है। यही नहीं, उसकी इस मुहिम को कई व्यापार संगठनों ने भी समर्थन देने की घोषणा की है।
सपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष गुलजार कुरैशी ने मंगलवार को अपने प्रतिष्ठान पर हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा: केंद्र सरकार जिस तरह पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ाकर महंगाई को बढ़ावा दे रही है, उससे आम आदमी की आर्थिक रीढ़ टूटने लगी है। आम आदमी के हित को ध्यान में रखते हुए 31 मई को प्रदेश बंद की घोषणा की गई है।
बैठक मेें भूपेंद्र सिंह, नूर खां, दिनेश गुप्ता, अनूप राना, इम्तियाज अली, साबिर अली, विक्रम सचदेवा आदि मौजूद रहे। इस बीच, आदर्श व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष तिलकराज भोला, कंछल गुट के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता और अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सतीश सर्राफ ने संगठन से जुड़े व्यापारियों की आपात बैठकें करके सपा की प्रदेश बंदी को जनहित में पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की।
बैठकों में रमेश चंद्र शुक्ला, नीरज वाजपेयी, मनोज खन्ना, सचिन बाथम, किशोर गुप्ता, नवल किशोर सोमानी आदि मौजूद रहे।
बंदी की सफलता को प्रभारी नामित
सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप पांडेय ने बंदी सफल बनाने को क्षेत्रवार प्रभारी नामित किए हैं। इसके तहत नगर क्षेत्र में श्री पांडेय सहित सांसद मिथिलेश कुमार, पूर्व चेयरमैन तनवीर खां, वेद प्रकाश गुप्ता और गुलजार कुरैशी, ददरौल क्षेत्र में विधायक राममूर्ति सिंह वर्मा, पूर्व चेयरमैन इदरीश खां, गायत्री वर्मा और शम्सुद्दीन, जलालाबाद क्षेत्र में पूर्व विधायक शरदवीर सिंह, केपी सिंह यादव, अख्तर खां और शानू गुप्ता बंदी सुनिश्चित कराएंगे। इसी तरह पुवायां क्षेत्र में विधायक शकुंतला देवी, कटरा में विधायक राजेश यादव और तिलहर में अनवर अली बंदी प्रभारियों का नेतृत्व करेंगे।