बाइक सवारों को सुविधा शुल्क लेकर छोड़ा
- बिना कसूर रात भर थाने में बंद रहे ड्राइवर और हेल्पर
अमर उजाला नेटवर्क
खुटार। यदि आप को कोई पीट दे और हिम्मत कर आप उसे पकड़कर पुलिस के हवाले करने की सोच रहे हों तो सावधान रहें। पुलिस उल्टा आपको ही हवालात में ठूंस सकती है। खुटार पुलिस के शिकार हुए पलिया के टैंकर चालक और हेल्पर इसके गवाह हैं।
खीरी के पलिया कस्बे के मुहल्ला सुभाषनगर निवासी मर सिंह टैंकर चालक हैं। उसके साथ मुहल्ले का ही संतोष हेल्पर है। बीती शाम दोनों बंथरा से तेल भरकर पलिया जा रहे थे। खुटार के मुख्य चौराहे पर बाइक सवार तीन लोगों ने उन्हें रोक लिया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। दोनों ने हिम्मत दिखाते हुए हमलावरों को पकड़कर वाहन में बैठा लिया और थाने जाकर पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए उनके हवाले कर दिया। आरोप है कि पुलिस ने हमलावरों से सुविधा शुल्क लेकर उन्हें थाने से बिना कार्रवाई जाने दिया। इतना ही नहीं पीड़ित चालक और हेल्पर को हवालात में ठूंस दिया।
सुबह काफी खुशामद करने पर दोनों को बाहर निकाला गया और उनसे से भी सुविधा शुल्क की मांग की गई। मना करने पर जेल भेजने की धमकी दी गई। मजबूरन चालक ने पुलिस की मांग पूरी कर खुद और हेल्पर को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाया। बाद में चालक ने कई लोगों को पुलिस की कार्यशैली के बारे में बताया। उधर, पुलिस का कहना है कि चालक ने खुद झगड़ा किया था। वह गलत आरोप लगा रहा हैं। झगड़े के बाद चालक के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई? इसका पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है।