संवाद न्यूज एजेंसी
चंदौसी। चोरी की कार के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों से बरामद कार पर भाजपा का स्टीकर लगा हुआ था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया। सोमवार की रात कोतवाली पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि तीन लोग चोरी की कार के साथ घूम रहे हैं। पुलिस ने संभल तिराहे पर घेराबंदी कर ली और कार को रोक लिया। इस दौरान कार सवार भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दो लोगों को पकड़ लिया जबकि तीसरा आरोपी चकमा देने में कामयाब रहा।
पकड़े गए आरोपियों ने अपनी पहचान मुरादाबाद के थाना बिलारी अंतर्गत गांव सरथल व हाल पता विकास नगर निवासी आनंदपाल, रामपुर के थाना टांडा अंतर्गत गांव खुशहालपुर व हाल पता जारईगेट निवासी अब्दुल गफ्फार के रूप में कराई।
भागे हुए आरोपी की पहचान रामपुर के थाना टांडा अंतर्गत गांव खेड़ा झडक झुंडी निवासी तैयब के रूप में कराई। साथ ही पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि यह कार दिल्ली से चोरी की गई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चालान कर दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया है। भागे हुए आरोपी की तलाश की जा रही है।