सहारनपुर। स्मार्ट सिटी योजना किस कदर लटकी हुई है। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जिस परियोजना का शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दिसंबर 2020 में किया था, वह परियोजना 50 फीसदी भी कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। कई विद्यालयों से संबंधी एजेंसी कुर्सियां तक उठाकर अन्य जगह ले गई है।
नगर निगम स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर के 20 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बनवा रहा है। इनमें परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक तथा माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं। 20 विद्यालयों में 22 कक्षाएं स्थापित की जानी हैं। परियोजना का शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने 25 दिसंबर 2020 को जेवी जैन इंटर कॉलेज परिसर से किया था। नया सत्र शुरू होने यानी एक अप्रैल 2021 से पहले कक्षाओं को तैयार करने का लक्ष्य रखा था, ताकि नए शिक्षण सत्र से विद्यार्थी स्मार्ट क्लास का लाभ उठा सकें। सात माह में परियोजना पर 50 फीसदी भी काम नहीं हो सका है।
श्री हिंदू कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. कुदसिया अंजुम ने बताया कि स्मार्ट क्लास के लिए कमरे में बिजली की फिटिंग की गई है। कुर्सियां आई थी, मगर उन्हें उठाकर ले गए। एसएएम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज काकरान ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर से पहले से काम बंद है। केवल बिजली की फिटिंग हुई है। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य महावीर सिंह ने बताया कि बिजली की फिटिंग, टाइल्स और छत पर सिलिंग का कार्य हुआ है। 15 दिन से काम बंद है।
इन स्कूलों में बननी हैं स्मार्ट क्लास
जिन विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बननी हैं, उनमें प्राथमिक विद्यालय कमेला कॉलोनी, प्राथमिक विद्यालय माता गढ़, प्राथमिक विद्यालय बेरी बाग, जूनियर हाईस्कूल मनोहरपुर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, इस्लामिया इंटर कॉलेज, जेबीएस हिंदू कन्या इंटर कॉलेज, एसएएम इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज कमेला कॉलोनी, एसडी इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज नेहरू मार्केट, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज जोगियान पुल, गुरु नानक ब्वाय इंटर कॉलेज, गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज मटिया महल, श्री दिगंबर जैन कन्या इंटर कॉलेज, केसीसीपी आर्य कन्या इंटर कॉलेज, मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज व हिन्दू कन्या इंटर कॉलेज शामिल हैं।
कोरोना की दूसरी लहर के कारण स्मार्ट क्लास तैयार करने की परियोजना प्रभावित हुई है, मगर स्थिति सामान्य होने के बाद हमने फिर से काम शुरू करा दिया है। अगले कुछ ही दिन में स्मार्ट क्लास तैयार हो जाएंगी। - कैलाश सिंह, नोडल अधिकारी, स्मार्ट सिटी सहारनपुर।
सहारनपुर। स्मार्ट सिटी योजना किस कदर लटकी हुई है। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जिस परियोजना का शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दिसंबर 2020 में किया था, वह परियोजना 50 फीसदी भी कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। कई विद्यालयों से संबंधी एजेंसी कुर्सियां तक उठाकर अन्य जगह ले गई है।
नगर निगम स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर के 20 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बनवा रहा है। इनमें परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक तथा माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं। 20 विद्यालयों में 22 कक्षाएं स्थापित की जानी हैं। परियोजना का शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने 25 दिसंबर 2020 को जेवी जैन इंटर कॉलेज परिसर से किया था। नया सत्र शुरू होने यानी एक अप्रैल 2021 से पहले कक्षाओं को तैयार करने का लक्ष्य रखा था, ताकि नए शिक्षण सत्र से विद्यार्थी स्मार्ट क्लास का लाभ उठा सकें। सात माह में परियोजना पर 50 फीसदी भी काम नहीं हो सका है।
श्री हिंदू कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. कुदसिया अंजुम ने बताया कि स्मार्ट क्लास के लिए कमरे में बिजली की फिटिंग की गई है। कुर्सियां आई थी, मगर उन्हें उठाकर ले गए। एसएएम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज काकरान ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर से पहले से काम बंद है। केवल बिजली की फिटिंग हुई है। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य महावीर सिंह ने बताया कि बिजली की फिटिंग, टाइल्स और छत पर सिलिंग का कार्य हुआ है। 15 दिन से काम बंद है।
इन स्कूलों में बननी हैं स्मार्ट क्लास
जिन विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बननी हैं, उनमें प्राथमिक विद्यालय कमेला कॉलोनी, प्राथमिक विद्यालय माता गढ़, प्राथमिक विद्यालय बेरी बाग, जूनियर हाईस्कूल मनोहरपुर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, इस्लामिया इंटर कॉलेज, जेबीएस हिंदू कन्या इंटर कॉलेज, एसएएम इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज कमेला कॉलोनी, एसडी इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज नेहरू मार्केट, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज जोगियान पुल, गुरु नानक ब्वाय इंटर कॉलेज, गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज मटिया महल, श्री दिगंबर जैन कन्या इंटर कॉलेज, केसीसीपी आर्य कन्या इंटर कॉलेज, मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज व हिन्दू कन्या इंटर कॉलेज शामिल हैं।
कोरोना की दूसरी लहर के कारण स्मार्ट क्लास तैयार करने की परियोजना प्रभावित हुई है, मगर स्थिति सामान्य होने के बाद हमने फिर से काम शुरू करा दिया है। अगले कुछ ही दिन में स्मार्ट क्लास तैयार हो जाएंगी। - कैलाश सिंह, नोडल अधिकारी, स्मार्ट सिटी सहारनपुर।