उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में चौधरी विहार कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने देहात कोतवाली पुलिस पर उसके पुत्र की बुरी तरह पिटाई करने का आरोप लगाया है। जख्मी पुत्र को पीड़ित एसएसपी कार्यालय लेकर पहुंचा। एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया।
चौधरी विहार कॉलोनी निवासी मोहसिन ने मंगलवार को एसएसपी से मिलकर बताया कि उसके 15 वर्षीय पुत्र शाकिर की दो दिन पहले मोहल्ले के ही दो युवकों से कहासुनी हो गई थी। तब मौके पर मौजूद लोगों ने मामला निपटा दिया था।
यह भी पढ़ें : किसान आंदोलन: टिकैत बोले- सरकार ने संसद में कानून वापस लेकर बढ़ाया यकीन, कहा दर्ज मुकदमे भी होने चाहिए वापस
रंजिश में दूसरे पक्ष ने परिवार की महिला के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए शाकिर के खिलाफ देेहात कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन जांच में आरोप झूठे पाए गए। तब, पुलिस ने शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया था। नगर मजिस्ट्रेट के यहां से शाकिर को जमानत मिल गई।
आरोप है कि इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने पुलिस से मिलीभगत कर शाकिर को थाने बुलवाया, जहां पर उसके साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट की। उसके पुत्र से एक कागज पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया गया।
मोहसिन ने बताया कि उसके भाई शोएब ने शाकिर को बेहोश होता देखकर पुलिसकर्मियों को मारपीट करने से रोका तो उसे भी धमकी दी गई। इसके बाद घायल अवस्था में शोएब उसके पुत्र को घर लेकर पहुंचा। इसके बाद चिकित्सक के यहां शाकिर का इलाज कराया।
मोहसिन ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की। एसएसपी आकाश तोमर का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। अगर आरोप सही पाए गए तो पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यदि आरोप झूठे निकले तो आरोप लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में चौधरी विहार कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने देहात कोतवाली पुलिस पर उसके पुत्र की बुरी तरह पिटाई करने का आरोप लगाया है। जख्मी पुत्र को पीड़ित एसएसपी कार्यालय लेकर पहुंचा। एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया।
चौधरी विहार कॉलोनी निवासी मोहसिन ने मंगलवार को एसएसपी से मिलकर बताया कि उसके 15 वर्षीय पुत्र शाकिर की दो दिन पहले मोहल्ले के ही दो युवकों से कहासुनी हो गई थी। तब मौके पर मौजूद लोगों ने मामला निपटा दिया था।
यह भी पढ़ें : किसान आंदोलन: टिकैत बोले- सरकार ने संसद में कानून वापस लेकर बढ़ाया यकीन, कहा दर्ज मुकदमे भी होने चाहिए वापस
रंजिश में दूसरे पक्ष ने परिवार की महिला के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए शाकिर के खिलाफ देेहात कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन जांच में आरोप झूठे पाए गए। तब, पुलिस ने शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया था। नगर मजिस्ट्रेट के यहां से शाकिर को जमानत मिल गई।
आरोप है कि इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने पुलिस से मिलीभगत कर शाकिर को थाने बुलवाया, जहां पर उसके साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट की। उसके पुत्र से एक कागज पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया गया।
मोहसिन ने बताया कि उसके भाई शोएब ने शाकिर को बेहोश होता देखकर पुलिसकर्मियों को मारपीट करने से रोका तो उसे भी धमकी दी गई। इसके बाद घायल अवस्था में शोएब उसके पुत्र को घर लेकर पहुंचा। इसके बाद चिकित्सक के यहां शाकिर का इलाज कराया।
मोहसिन ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की। एसएसपी आकाश तोमर का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। अगर आरोप सही पाए गए तो पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यदि आरोप झूठे निकले तो आरोप लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।