शरारती तत्वों ने नगर में माहौल बिगाड़ने की पूरी कोशिश की। शरारती तत्वों ने सोमवार की रात कुटी रोड स्थित शीतला माता मंदिर से शिवलिंग चोरी कर लिया।
मंदिर में चोरी की घटना से श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त हो गया है। श्रद्धालुओं ने प्रशासन ने बार बार की घटनाओं को रोकने के लिए शरारती तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
मंगलवार की सुबह घटना का पता तब चला, जब श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने शीतला माता के मंदिर पहुंचे, तो वहां से शिवलिंग गायब मिला।
मंदिर में चोरी की खबर फैलते ही हिंदू समाज के लोगों में रोष फैल गया। सूचना मिलते ही कोतवाल विजय प्रकाश पुलिस बल के साथ मंदिर पहुंचे और लोगों से जानकारी ली। श्रद्धालुओं ने पुलिस को बताया कि यह सब शरारती तत्वों की हरकत है, जो ऐसा कर क्षेत्र का माहौल खराब करना चाहते हैं।
मोहल्ला शिवचौक निवासी निरंजन ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि वह शीतला माता मंदिर की देखरेख करता है। सोमवार की रात्रि में शरारती तत्वों ने मंदिर में स्थापित शिवलिंग को उखाड़कर चोरी कर लिया। कोतवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
प्रशासन के सहयोग से मंदिर में शीघ्र ही शिवलिंग स्थापित कराया जाएगा। ज्ञात रहे कि करीब डेढ़ माह पूर्व दरगाह शाह विलायत और मजार गुंबदवाला समेत तीन दरगाह में आगजनी कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया था। पुलिस आज तक इन घटनाओं का खुलासा भी नहीं कर सकी है।