लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Rampur News ›   Rampur MP Ghanshyam Lodhi received threat for third time wrote by sending a message take back case CM Yogi is

Rampur: सांसद घनश्याम लोधी को तीसरी बार मिली धमकी, मैसेज भेजकर लिखा- केस वापस ले लो; CM योगी भी हैं निशान पर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रामपुर Published by: Vikas Kumar Updated Sun, 08 Jan 2023 11:06 PM IST
सार

सांसद को तीसरी बार धमकी मिलने बाद एएसपी डॉ. संसार सिंह और सीओ सिटी अनुज कुमार चौधरी उनके आवास पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने उनको आश्वस्त किया कि घबराने की कोई बात नहीं है। 

घनश्याम लोधी
घनश्याम लोधी - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

रामपुर के सांसद घनश्याम सिंह लोधी को बार-बार धमकी दिए जाने के मामले की जांच पुलिस के साथ-साथ खुफिया एजेंसियों ने शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि जिस नंबर से सांसद के व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा रहा है और कॉल किया जा रहा है वह उड़ीसा का है। नंबर मिलने पर वह बंद मिलता है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यह कॉल पाकिस्तान से किया जा रहा है और इसके लिए वायस ओवर इंटरनेट प्रोटोकाल (वीओआइपी) तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है।

सांसद को पहली बार 05 जनवरी की रात उनके व्हाट्सएप पर धमकी मिली थी। धमकी देने वाले खुद को लश्कर-ए-खालसा का प्रवक्ता संदीप सिंह खालिस्तानी बताया था। सांसद ने इस मैसेज के बारे में एसपी को जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस ने 06 जनवरी को संदीप सिंह के खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद फिर उनके व्हाट्सएप पर मैसेज आया कि मुकदमा वापस ले लो नहीं तो परिवार सहित मार देंगे। इसे बाद शनिवार की उनके व्हाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज आया। इस बार धमकी देने वाले ने सीएम योगी को भी निशाने पर लिए जाने की बात कही है। सांसद का कहना है कि देर 12:43 और 12:49 पर आई दो बार व्हाट्सएप कॉल भी आई, जिसे उनके बेटे अजय लोधी रिसीव किया। फोन करने वाले ने जान से मारने की धमकी देने के अलावा अपशब्दों का इस्तेमाल किया और कहा कि केस वापस ले लो, वरना बच नहीं पाओगे। सांसद ने फिर से पुलिस को सूचना दे दी है।

सांसद को बार-बार धमकी दिए जाने के मामले का संज्ञान एडीजी बरेली जोन पीसी मीना और डीआईजी शलभ माथुर ने लिया है। दोनों ने रामपुर के एसपी अशोक कुमार शुक्ला को इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। मीना शनिवार को रामपुर आए थे और उन्होंने इस मुद्दे पर एसपी से बात की थी। एसपी का कहना है कि इस मामले में अभी तक यह जानकारी मिली है कि जिस नंबर से मैसेज भेजा रहा है वह उड़ीसा का है और दो सप्ताह से बंद है।व्हाट्सएप कॉल पर भी बंद मिलता है। उन्होंने कहा कि इस बात की पूरी संभावना है कि सांसद को धमकी देश के बाहर से दी जा रही है और इसके लिए  वायस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही आरोपी तक पहुंच जाएंगे।

सांसद को बार-बार धमकी मिलने के बाद रविवार को खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने उनसे मुलाकात की। पुलिस ने सांसद की सुरक्षा बढ़ा दी है। उनसे मुलाकात करने के लिए एएसपी डॉ. संसार सिंह उनके आवास पर पहुंचे। इसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने उनके लिए एस्कॉर्ट की भी व्यवस्था कर दी है। वहीं सांसद घनश्याम सिंह लोधी का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। उनके आवास और कार्यालय पर उनसे मिलने के लिए समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;